भाजपा कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया नमन

 भाजपा कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया नमन



फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रृद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विस्तार से चर्चा किया और उनके बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।इस अवसर पर जिला महामंत्री चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव,महामंत्री पुष्पराज पटेल, जिला उपाध्यक्ष रविंद्र पाल,जिला मीडिया प्रभारी  अभिजीत भारती,ज्योति प्रवीण,प्रसून तिवारी, मौजूद रहे।

वही कलेक्टर गंज सभासद व भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष दिवाकर अवस्थी के आवास में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पदाधिकारी व कार्यकर्ता श्रद्धा सुमन अर्पित किया इस अवसर पर उनके जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला गया भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष दिवाकर अवस्थी ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नेतृत्व में जो भी वह निर्णय लेते थे उसका कार्यकर्ता पालन करते थे और अनुशासन का भी विशेष ध्यान रखा जाता था। इस अवसर पर उनके बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया।इस दौरान भाजपा मीडिया सम्पर्क प्रमुख विवेक श्रीवास्तव, सुगंध शुक्ला, पंकज मिश्रा,प्रणव अवस्थी, गोपाल दुबे, नीलम सिंह भदौरिया, अर्पण जायसवाल, अनमोल गुप्ता, विनायक पाण्डेय, आदित्य सिंह, कार्तिकेय अवस्थी सहित तमाम अन्य लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ