भाई को रेलवे स्टेशन छोड़ने गए युवक की मोटरसाइकिल चोरी

 भाई को रेलवे स्टेशन छोड़ने गए युवक की मोटरसाइकिल चोरी



फतेहपुर।सदर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन का है जहां पर संतोष कुमार  पुत्र श्री राम सिंह निवासी 50 न.गेट भार्गव नगर जिनका मूल निवास ग्राम मर्दनपुर,पोस्ट-चकसकरण,थानागाजीपुर । वह मोटरसाइकिल से अपने भाई को स्टेशन छोड़ने गए थे उन्होंने अपनी गाड़ी को विकलांग स्टापेज के पास खड़ी कर भाई को कालका मेल एक्सप्रेस में बिठाने चले गए ।कुछ देर इंतजार करने के बाद जब गाड़ी स्टेशन पर आई तो संतोष कुमार ने अपने भाई को गाड़ी में बिठाया और वापस अपनी मोटरसाइकिल के पास आए तो देखा कि वहां से मोटरसाइकिल गायब थी।आनन-फानन में संतोष कुमार ने आर.पी.एफ. को सूचना दी तब आर.पी.एफ. ने संतोष कुमार को हरिहर गंज चौकी में सूचना देने को कहा तो संतोष कुमार हरिहरगंज चौकी  गया और लिखित प्रार्थना पत्र चौकी इंचार्ज को दिया और बताया कि उनकी गाड़ी रेलवे स्टेशन से चोरी हो गई है जिसका गाड़ी नंबर यूपी 71m 1530 है।गाड़ी का रंग काला है तथा नीले रंग की पट्टी लगी हुई है संतोष कुमार ने अपनी गाड़ी को जल्द से जल्द खोजने की चौकी इंचार्ज से अपील की है किंतु अभी तक गाड़ी का कोई भी पता नहीं चल पाया है।

टिप्पणियाँ