वार्षिक निरीक्षण के लिए जिले में पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन

 वार्षिक निरीक्षण के लिए जिले में पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन  



निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिनस्थों को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश



अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी ने बुधवार को जनपद के विभिन्न शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण किया। उसके बाद उन्होंने ज्ञानपुर में स्थित पुलिस लाइन में पत्रकारों से बातचीत की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्राइम वर्ष 2020 में कंट्रोल में रहा। निकट भविष्य में पंचायत चुनाव होने को है। चुनाव में गड़बड़ी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। वहीं जिले के पुलिस अधिकारियों सु कहा गया है कि वह गांवों में जो भी छोटी बड़ी समस्याएं हैं। उसको जाकर हल करा दे। शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई हो। वहीं अवैध निर्माण का ध्वस्तिकरण किया जाएं। कहा कि माफियाओं के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। जो इसी तरह जारी रहेगा। खनन माफिया, भू माफिया, वसूली माफिया व अन्य माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस रहेगा। कोई भी कर्मचारी वह चाहे छोटा हो या फिर बड़ा ही क्यों न हो। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उनको जेल भेजने में कोई संकोच नहीं किया जाएगा। कहा कि पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि जनता की सुनवाई हो। जो गरीब लोग हैं, असहाय लोग हैं या महिलाएं हैं। पुलिस उनकी मदद करें। उनकी एफआईआर दर्ज किए जाएं और एक अच्छा माहौल बने।

टिप्पणियाँ