विगत दिनों असोथर थाने के सरवल गांव के पास मिली अज्ञात युवती की हत्या का मामला

 विगत दिनों असोथर थाने के सरवल गांव के पास मिली अज्ञात युवती की हत्या का मामला



प्रेम प्रसंग में मनमुटाव के चलते की गई थी युवती की हत्या


पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर किया घटना का खुलासा


घटना का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने 15000 रुपए का इनाम देकर किया उत्साह वर्धन


जिला संवाददाता,

 

फतेहपुर।असोथर थाना अंतर्गत ग्राम सरवल मे मइया दुबे  के सरसों के खेत में विगत 6 फरवरी 2021 को एक अज्ञात युवती की सिर विहीन लाश बरामद हुई थी  जिस के संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 28/2021 धारा 302/ 201 पंजीकृत किया गया था मृतका की लास के पास से एक कागज के टुकड़े पर दो मोबाइल नंबर अंकित किया हुआ कागज मिला था जिस पर पुलिस टीम घटना के खुलासे के लिए लग गई और जिन नंबरों को सर्विलांस टीम के द्वारा प्राप्त सीडीआर के अवलोकन से आज घटना का खुलासा करते हुए इस मामले में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म भी स्वीकार करते हुए हत्या में प्रयुक्त किए गए हथियार व मोटरसाइकिल को भी बताया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज तीनों आरोपियों को पेश किया गया इस पर पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने पत्रकारों से बताया कि युवती की हत्या के मामले में जिन तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है उनमें भोला दुबे पुत्र राम भवन दुबे ,अमित दुबे पुत्र गोरेलाल दुबे निवासी सेवरामऊ थाना गाजीपुर तथा बांदा जनपद के कमासिन थाना क्षेत्र के गांव दादो निवासी उमेश चंद्र तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी पुत्र राम नारायण तिवारी को गिरफ्तार किया गया । घटना का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस कप्तान ने 15000 का इनाम देते हुए उत्साह वर्धन किया।

अभियुक्त भोला दुबे द्वारा बताया गया कि माह नवंबर में उसके द्वारा मृतिका शिवानी पुत्री स्वर्गीय सुखई निवासिनी आदमपुर नौबस्ता थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ को भगा कर लाया गया था तथा आपसी प्रेम संबंध में मनमुटाव के कारण मैंने अपने दो मित्र उमेश तिवारी व अमित दुबे के साथ मिलकर रणनीति तैयार कर दुपट्टा से गला घोटकर चाकू से गला काटकर शिवानी की हत्या कर उसका धड ग्राम सरवल में सरसों के खेत में छोड़ कर साक्ष्य मिटाने के लिए उसका सिर बैग में भरकर कुएं मे फेंकने की बात स्वीकार की गई है। 

जिसकी सूचना थाना गोसाईगंज को दी गई तथा उक्त के संबंध में थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ में गुमशुदगी के संबंध में मृतिका की माता सुखरानी द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया था जिसकी विवेचना प्रचलित थी मृतका के परिजनों द्वारा मृतका की पहचान शिवानी उपरोक्त के रूप में की गई।अभियुक्तगणों की निशानदेही पर मृतिका का सिर सेवरामऊ गांव के झल्लर दुबे के कुये से बरामद किया गया साथ ही में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल आला कत्ल चाकू बरामद किए थे मृतक के शव को डाक्टरों के पैनल द्वारा वीडियो ग्राफी कराते हुये पोस्टमार्टम कराकर मृतिका शिवानी के शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

टिप्पणियाँ