माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन गुट की बैठक पटेल गेस्ट हाउस औंग में संपन्न
फतेहपुर ।पटेल गेस्ट हाउस औंग फतेहपुर में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन गुट की बैठक प्रदेश प्रधान महासचिव रामौतार सिंह यादव एवं जिलाध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव की संयुक्त अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी ।बैठक में उपस्थित सभी प्रधानाचार्यो, शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने उत्तर
प्रदेश सरकार के द्वारा फरवरी माह 2021 के बजट में वित्तविहीन प्रधानाचार्यों, शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों
को जीविकोपार्जन हेतु मानदेय न दिये जाने पर सरकार की कड़ी आलोचना की। कुछ दिनों पहले संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं शिक्षक विधायक लाल बिहारी यादव ने प्रदेश भर के इक्कीस हजार वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत साढे तीन लाख से अधिक शिक्षकों एवं कर्मचारियों की संवेदना विधान परिषद में उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा के समक्ष रखा और सदन को बताया कि वित्तविहीन प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी लॉकडाउन के कारण विद्यालया बन्द होने की स्थिति में शुल्क प्राप्त न होने के कारण भुखमरी की कगार पर है। किन्तु सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली सरकार ने वित्तविहीनों को मानदेय न देकर अपने आपको झूठा एवं संवेदनहीन साबित कर दिया है। बैठक का संचालन ब्लाक अध्यक्ष राम सिंह ने किया तथा बैठक में मुख्य रूप से आमोद कुमार, अंजना सिंह, जितेन्द्र कुमार, नीरज तिवारी, विकास सिंह विनोद पटेल. सतेन्द्र कुमार एवं ओम प्रकाश गुप्ता सहित तमाम वित्तविहीन शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।