अवैध कच्ची शराब के कारोबारियों पर पुलिस का चला चाबुक
जहानाबाद(फतेहपुर)।पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के सख्त रवैया को देखते हुए आज थाना पुलिस ने अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के यहां छापा मारकर कईयो कुंतल लहन नष्ट करते हुए भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बरामद किया प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में आज थाना जहानाबाद के प्रभारी निरीक्षक संजय संधू मय हमराहियों के साथ थाना क्षेत्र के ग्राम कंजरन डेरा मजरे जाफर पुर सिठर्रा में आज कच्ची शराब बनने का मुखबिर ने सूचना दिया तब थाना प्रभारी निरीक्षक संजय संधू ने मय हमराहियों के साथ मौके पर जाकर छापा मारा तब वहां पर अवैध कच्ची शराब बनाने वालों में अफरा-तफरी मच गई इसी बीच प्रभारी निरीक्षक संजय संधू वरिष्ठ उप निरीक्षक अर्जुन सिंह, उपनिरीक्षक मेहरबान सिंह, उप निरीक्षक संतोष सिंह, हेड कांस्टेबल छोटे सिंह यादव, हेड कांस्टेबल गुलाब सिंह ,हेड कांस्टेबल कृष्णपाल सिंह, कांस्टेबल सचिन चौधरी, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार ,महिला कांस्टेबल पूनम सिंह, दीक्षा सिंह, महिला कांस्टेबल सीमा यादव, नीतू यादव आदि लोगों ने आज कच्ची शराब बना रहे लोगों को मौके में पकड़ कर करीब 8 कुंटल लहन नष्ट करके 135 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया तथा आठ लोगों को मौके में पकड़ कर उनके विरोध 60(2) ex एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत विधिक कार्यवाही की गई ।