जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे द्वारा विभिन्न मुद्दों पर की गई अधिकारियों से वार्ता राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

 जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे द्वारा विभिन्न मुद्दों पर की गई अधिकारियों से वार्ता राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न




फतेहपुर।जनवरी-2021 की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा

गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने स्टाम्प देय, कम्बल वितरण, अलाव,

चकबन्दी, रेल पार्क की स्थापना, तहसील दिवस प्रकरण, खाद्य सुरक्षा, कृषि भूमि आंवटन,

मत्स्य पालन, वरासत, कुम्हारी कला आदि बिन्दुओं पर अधिकारियों के साथ समीक्षा की।

उन्होने निर्देश दिये कि वित्त वर्ष का एक माह अवशेष है अधिकारीगण वसूली में तेजी लाकर

शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति करें। 122बी के मुकदमों का त्वरित गति से निस्तारण करके

समाप्त किये जाय। एसओसी चकबन्दी से कहा कि चकबन्दी के मामलों का निस्तारण

नियमानुसार धाराओं के तहत किया जाय। पीएनएचआई से सम्बन्धित प्राप्त शिकायती पत्रों के

प्रकरणों को अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व निस्तारण करें। उन्होने निर्देश दिये कि आडिट

आपत्तियां है उनका निस्तारण किया जाय । उन्होने तहसीलदारों को निर्देश दिये कि ग्रामवार

जाकर वरासत के मामलों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। बांट माप और अग्निशमन हेतु

खतौनी के आधार पर भूमि का चिन्हाकंन किया जाये। उन्होने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त

शिकायती प्रार्थना पत्रों को डिफाल्टर के पूर्व समयबद्वता से निस्तरण किया जाय ताकि जनपद

की रैकिंग ठीक रहे।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व लालता प्रसाद शाक्य, अपर

जिलाधिकारी न्यायिक विनीता सिंह, उपजिलाधिकारी सदर प्रमोद झा, खागा प्रहलाद, बिन्दकी

प्रियंका सिह, तहसीलदार सदर, बिन्दकी, खागा, खनन अधिकारी, बन्दोबस्त अधिकारी

चकबन्दी, जिला अग्रणी बैंक प्रबधंक, प्रभारी अधिकारी एन०एच०ए०आई०, अवर अभियन्ता

विनियमित क्षेत्र सहित सभी पटलों के सहायक उपस्थित रहें।

टिप्पणियाँ