उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक ने संगठन को अत्यधिक किया विस्तारित

 उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक ने संगठन को अत्यधिक किया विस्तारित



फतेहपुर।उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने संगठन की श्रंखला को अत्यधिक विस्तारित करते व नवनिर्माणित करते कार्यवाहक जिलाध्यक्ष पद पर अनिल वर्मा,जिलामहामंत्री चन्द्र प्रकाश बब्लू गुप्ता नगर अध्यक्ष मनोज साहू,नगर महामंत्री मनोज कुमार मिश्रा को पुष्पहार पहनाकर ध्वनि मत व सर्वसम्मति से मनोनीत किया,व पद निष्ठा दायित्व की शपथ ग्रहण कराई, अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने संबोधन में कहा, जिला इकाई व नगर इकाई एक माह के पूर्व  कार्यकरणी को घोषित करे व समस्त तहसील कस्बा,ग्राम,पुरवा,ब्लाक,वार्ड,ट्रेड इकाई को मनोनीत करे,शीघ्र ही जिलयुवा नगरयुवा टीम की घोषणा की जायेगी,नवनियुक्त कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा,महामंत्री चन्द्र प्रकाश बब्लू गुप्ता,नगर अध्यक्ष मनोज साहू,नगर महामंत्री मनोज मिश्रा ने संगठन के प्रति पूर्ण आस्था जताते कहा एकमत एकराय होकर संगठन विस्तार व व्यापारी हित मे कार्य करेंगे,नवनियुक्त पदाधिकारियो के मनोनयन के अवसर पर प्रेमदत्त उमराव,अशरफ अली,कृष्ण कुमार तिवारी,अभिषेक रायजादा,सन्दीप श्रीवास्तव,सेराज अहमद खान,गंगा सागर, संजय श्रीवास्तव, अशोक गुप्ता, अंचल रस्तोगी,टीटू गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे व नवनियुक्त पदाधिकारियो को पुष्पहार पहनाकर भारत माता की जय,व्यापारी एकता जिन्दाबाद, व्यापार मण्डल जिन्दाबाद का गगनभेदी उदघोष किया।

टिप्पणियाँ