एनसीसी सिखाता अनुशासन स्वास्थ्य के लिए खेलकूद जरूरी--- उप जिला अधिकारी प्रियंका

 एनसीसी सिखाता अनुशासन स्वास्थ्य के लिए खेलकूद जरूरी--- उप जिला अधिकारी प्रियंका


----- चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में एनसीसी कैंप तथा स्पोर्ट्सकीड़ा अकादमी का हुआ शुभारंभ

 गिरिराज शुक्ला

बिंदकी फतेहपुर

राष्ट्रीय कैडेट कोर हमें अनुशासन सिखाता है और खेलकूद से स्वास्थ्य बेहतर रहता है जिससे जीवन में सफलताएं मिलती हैं यह बात नगर के निकट फरीदपुर मोड़ स्थित चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में एनसीसी कैंप एवं स्पोर्ट्सकीड़ा अकादमी का शुभारंभ करते हुए उपजिलाधिकारी प्रियंका ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा

        उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से राष्ट्रीय कैडेट कोर छात्र जीवन में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है और चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल द्वारा एनसीसी की जो शुरुआत की गई है वह एक बेहतर व्यवस्था है और यहां के पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को निश्चित रूप से उनके जीवन में सफलता दिलाने का काम करेगी इस मौके पर उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता के लिए स्वास्थ्य बहुत आवश्यक है और बेहतर स्वास्थ्य के लिए खेलकूद जरूरी है इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि एनसीसी कैंप के अंतर्गत बच्चों को प्रशिक्षकों द्वारा शारीरिक प्रशिक्षण हथियार प्रशिक्षण बाधा दौड़ प्रशिक्षण अग्निशमन प्रशिक्षण मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जाएगा और निश्चित रूप से यह एक बेहतर कदम होगा इस मौके पर नगर पालिका परिषद फतेहपुर के चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा ने कहा कि चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल लगातार सफलता हासिल कर रहा है निश्चित रूप से इसमें विद्यालय के प्रबंधक सुनील कुमार श्रीवास्तव तथा संजय श्रीवास्तव का बेहतर परिश्रम शामिल है आने वाले समय में यह विद्यालय प्रदेश में अपना नाम रोशन करेगा कार्यक्रम में स्पोर्ट्स क्रीड़ा अकादमी के अंतर्गत खो-खो टेबल टेनिस बैडमिंटन हां जी पालीवाल आदि खेलों का भी शुभारंभ किया गया उप जिलाधिकारी प्रियंका सहित तमाम विशिष्ट अतिथियों ने विभिन्न खेलों का शुभारंभ किया इस मौके पर बच्चों द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी गई इस मौके पर चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर प्राची श्रीवास्तव प्रधानाचार्य नितिन तिवारी कार्यक्रम के संचालक नीता मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र