युवक ने खेत में फांसी लगाकर की आत्महत्या

 युवक ने खेत में फांसी लगाकर की आत्महत्या



बांदा संवाददाता। जिले के मरका थाने के अंतर्गत सहाड़ा गांव का है जहां पर एक व्यक्ति ने खेत में जाकर के फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

पुलिस जांच में जुटी आपको बता दें कि मरका थाना के अंतर्गत सांडा गांव में एक युवक छेददा  पुत्र सुरजा उम्र 30 वर्ष घर घर से किसी काम का बहाना बनाकर खेत पर चला गया है वही खेत में जाकर के रस्सी के सहारे से फांसी लगा ली है।

सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो जा कर के उसके परिवार वालों को बताया परिवार वालों ने आकर देखा देखते ही कोहराम मच गया और पारिवारिक जनों  ने सूचना पुलिस को दी है।पुलिस ने शव को उतार कर पंचनामा भरकर के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज बांदा भेज दिए अब पुलिस अपनी आगे की जांच शुरू कर दी है।

टिप्पणियाँ