नेशनल हाईवे पीएनसी में सांठगांठ का मामला जोरों पर जारी।
फतेहपुर,
राष्ट्रीय राज्यमार्ग नेशनल हाइवे का, कार्यदायी संस्था पीएनसी,, लेकिन राष्ट्रीय राज्यमार्ग के काम के नाम पर भ्रष्टाचार हावी है। सांठगांठ सेटिंग गेटिंग के चलते नेशनल हाईवे nh2 में स्थित दो होटलों की पुराई चरम पर दूसरी ओर मंझिलें गांव सहित कई स्थानों की पुराई का काम भी सक्रियता के साथ चल रहा है। जिस पर जिम्मेदार बेखबर! विभागीय जवाब देह जिम्मेदारों की मानें तो सख्त निर्देश दिए गए हैं। किसी भी सूरत में राष्ट्रीय राज्यमार्ग के कार्यों से इतर मिट्टी पुराई किसी भी जगह की नहीं की जाएगी साइड - 19 में खनन के दौरान राज्यमार्ग के कार्य के नाम पर खाऊ कमाऊ नीति के चलते खनन कार्य के परमीशन व मिट्टी पुराई में जमकर बंदर बाँट, एनजीटी के मानक व नियमों की धज्जियाँ उडाई जा रही है। मिट्टी की लूट मची हुई है। औनें पौनें दामों में मिट्टी की बिक्री हो रही है। तभी तो होटल ढाबों की मिट्टी पुराई का खेल बदस्तूर जारी है। रात में डंम्फरों से एक होटल में मिट्टी पुराई का वीडियो वायरल हो गया। जहां अब तक एक सैकडा से अधिक डम्फरों से मिट्टी डाली जा चुकी। पारदर्शिता का दम्भ भरने वाली कार्यदाई संस्था अपने मातहतों के कार्यों से बेखबर है। संस्था के जिम्मेदारों की माने तो संस्था द्वारा ऐसा कोई कार्य नहीं किया जाता यदि ऐसा किया जाता है। तो साइड -19 में जाकर जांच की जाएगी। जनपद कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मदोकीपुर (गोविन्दपुर ) मोंड के समीप का मामला।