एनएसएस के तत्वाधान में आयोजित किया गया रोजगार मेला
---- गुजरात के हैदराबाद से आए लोगों ने रोजगार संबंधी दी जानकारी
बिंदकी फतेहपुर
डिग्री कॉलेज में एनएसएस के तत्वाधान में एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें गुजरात के अहमदाबाद से आए लोगों ने रोजगार संबंधित जानकारी देते हुए छात्र छात्राओं को बताया कि योग्यता तथा तकनीकी प्रशिक्षण के तहत विभिन्न प्रकार के रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकते हैं।
शुक्रवार को नगर के कुंवरपुर रोड स्थित अभय प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया आयोजित रोजगार मेले में गुजरात प्रांत के अहमदाबाद शहर से आए कैरियर ब्रिज के संचालक घनश्याम पटेल ने छात्र-छात्राओं तथा बेरोजगार युवकों को रोजगार संबंधी आवश्यक जानकारी प्रदान की उन्होंने बताया कि कक्षा 5 से अधिक पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के अलावा जिन लोगों ने आईटीआई तथा पॉलिटेक्निक का प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है उन्हें भी गुजरात प्रांत के अहमदाबाद तथा अहमदाबाद के आसपास के इलाके में रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकते हैं उन्होंने मौजूद छात्र छात्राओं से इस मामले में रोजगार संबंधी प्रश्न भी किए कई छात्र-छात्राओं तथा युवकों ने रोजगार मेले में आए अधिकारियों से रोजगार के संबंध में तमाम तरह की जानकारी प्राप्त की छात्र छात्राओं ने काम तथा वेतनमान के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की इसके अलावा वहां पर रहने की व्यवस्था खानपान की व्यवस्था पर भी विस्तार से पूछताछ किया मौजूद अधिकारियों ने छात्र छात्राओं को संतोषजनक जवाब देते हुए कहा कि निश्चित रूप से जो युवक-युवती कार्य करना चाहते हैं उनके लिए रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान किए जाएंगे और अन्य व्यवस्थाएं भी उनके लिए पूरी की जाएंगी इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ सत्येंद्र सिंह एनएसएस प्रभारी इशांत कुमार उप प्राचार्य विनय कुमार शुक्ल सहित तमाम लोग मौजूद रहे