दो दिवसीय कृषक गोष्ठी मेले के प्रथम दिन किसानों को किया गया सम्मानित
---- कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को दी कृषि संबंधित जानकारी
फतेहपुर दो दिवसीय कृषक गोष्ठी मेले के प्रथम दिन मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने उन्नतशील किसानों को अंग वस्त्र तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इस प्रकार की गोष्ठियों तथा मेले से किसानों को नई जानकारी मिलती है और वह बेहतर खेती कर सकते हैं
नगर की कुंवरपुर रोड स्थित अभय प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के तत्वाधान में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत जनपद स्तरीय दो दिवसीय कृषक गोष्ठी मेले में उन्होंने कहा कि बावजूद कृषि वैज्ञानिकों ने जो भी किसानों को जानकारी दी है उसके आधार पर मौजूद किसानों को भविष्य में अपने खेतों को तैयार कर अच्छी फसल उगाने चाहिए समय-समय पर पानी देना चाहिए और खाद बीज भी बढ़िया प्रयोग करना चाहिए निश्चित रूप से यह किसानों की आर्थिक उन्नति के लिए बेहतर कदम हो सकता है। इस मौके पर एडीएम न्यायिक विनीता देवी ने भी किसानों को बेहतर से बेहतर फसल करने की बात कही इस मौके पर कारागार राज्यमंत्री के प्रतिनिधि कैलाश नारायण शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से निश्चित रूप से किसानों को नई-नई जानकारियां प्राप्त होती है जो किसानों के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होती है उन्होंने कहा कि यह कृषक गोष्ठी मेला 24 या 25 फरवरी को हो रहा है और निश्चित रूप से दूसरे दिन भी किसानों की भारी संख्या मौजूद रहेगी और कृषि वैज्ञानिकों द्वारा बताई गई कृषि संबंधी जानकारी किसान हासिल करेंगे इस मौके पर जिला उद्यान अधिकारी बृजेश सिंह के अलावा बीजेपी नेता जेपी पटेल कृष विज्ञानिक सचेंद्र कुमार शब्बीर अहमद आदि लोग मौजूद रहे