मुख्यमंत्री योगी का बड़ा ऐलान : यूपी में श्रमिकों का पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा किया जाएगा

 मुख्यमंत्री योगी का बड़ा ऐलान : यूपी में श्रमिकों का पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा किया जाएगा



न्यूज़।उत्तर प्रदेश का बजट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए पंजीकरण की व्यवस्था तो है लेकिन असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए अभी कोई व्यवस्था नहीं थी।  इसलिए असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। प्रदेश में असंगठित क्षेत्र के करीब एक करोड़ लोग हैं। इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में करीब 40 लाख प्रवासी लौटे हैं। इन्हें पंजीकरण की सुविधा देकर पांच लाख रुपये के स्वास्थ्य कवर का लाभ सरकार देगी।

टिप्पणियाँ