जाम लगाने वाले वाहनों का होगा चालान

 जाम लगाने वाले वाहनों का होगा चालान


पुलिस ने दो वाहनों का किया चालान



खागा (फतेहपुर)खखरेरू कस्बा के मार्ग में दुकानदारों का सामान व मकान निर्माण सम्बन्धी ईट बालू उतारने को लेकर लम्बा जाम लग गया। जिससे बालू खदान जा रहे खागा एसडीएम, एआरटीओ व सी ओ की गाड़ी जाम में फस गई। जिसे लेकर खखरेरू एस ओ को कडी मसक्कत का सामना करना पड़ा। और पुलिस ने दो वाहनों का चालान कर दिया।

      बताया जाता है कि खखरेरू कस्बे में आए दिन जाम लगा करता है दुकानदार गिट्टी, सरिया, सीमेंट व बालू आदि सामग्रियां सड़कों में ही देर लगा दिया जाता है जिसके कारण जाम की स्थिति दिन के समय बनी रहती है और यह भी बताया जाता है कि दुकानदारों का बाहर से  आने वाला सामान भी गाड़ियां घूम घूम कर सामान उतारती रहती हैं। और आज भी गाड़ियों  के सामान उतारते समय लंबा जाम लग गया और बालू खदान जा रहा है खागा एसडीएम प्रहलाद सिंह ,सी ओ अंशुमान मिश्रा व एआरटीओ की गाड़ी इसी जाम में फस गई और खुद प्रशासन को जाम हटाने में एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा। वही खखरेरू एस ओ ने उच्चाधिकारियों के आदेश पर एक ट्रेक्टर व डीसीएम के कारण लग रहे जाम के कारण थाने ले जाकर चालान कर दिया।

टिप्पणियाँ