कनवारा रोड पर ट्रक की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत

 कनवारा रोड पर ट्रक की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत



बांदा संवाददाता।बांदा जिले के कनवारा रोड का है जहां करिया नाला के पास शिवम पुत्र रजनीश तिवारी 21 वर्ष व संतोष भूरी गांव से वापस अपने गांव कनवारा लौट रहे  जहां करिया नाला के पास शिवम शौच के लिए नीचे उतर गया और वापस आते समय  पीछे से जोरदार टक्कर मार दी इससे शिवम की मौके पर ही मौत हो गई वहीं संतोष के सिर में भी गंभीर चोटे आई हैं तथा मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी है जिससे मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के ट्रक को हिरासत में ले कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा वहीं चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है वहीं संतोष के सिर में भी गंभीर चोट आई है हेलमेट नहीं लगा ने की वजह से तथा ट्रकों के ओवरलोड के चलते अक्सर इस तरह के हादसे होते रहते हैं ट्रक ओवरलोड होने के कारण चालक ट्रक नहीं संभाल पाते और ऐसे हादसे होते रहते हैं

सूचना के मुताबिक पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा लिया है तथा चालक की तलाश कर रही है वहीं 

घर में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है घर में मातम पसरा हुआ है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
फतेहपुर में समाजवादी पार्टी को मिला बड़ा संबल – समाजसेवी नरेंद्र मुंशी हुए सपा में शामिल
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र