धरना स्थल में ही भाकियू राष्ट्रीयता वादी गुट ने बनाया भोजन
विभिन्न समस्याओं को लेकर धरने का दूसरा दिन
आश्वासन नहीं अब काम चाहिए का लगाया नारा
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर विभिन्न क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी गुरुद्वारा आयोजित अनिश्चितकालीन धरने के दूसरे दिन यूनियन के लोगों ने धरना स्थल पर भी भोजन पकाया और खाया। क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर यूनियन के नेताओं कार्यकर्ताओं ने जमकर नाराजगी जाहिर की और कहा अब आश्वासन नहीं काम चाहिए
शनिवार को नगर के तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी गुड का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा यूनियन द्वारा कृषि कानून के विरोध के अलावा विभिन्न क्षेत्रीय समस्याओं पर धरना शुरू किया गया है धरने के पहले दिन शुक्रवार की रात को तमाम यूनियन के पदाधिकारी रातभर धरना स्थल में ही सोते रहे वही सुबह होते ही जागकर फिर धरना शुरू हो गया यूनियन के लोगों द्वारा धरना स्थल में ही सुबह पहले नाश्ता बनाया गया और दोपहर में भोजन भी तैयार किया गया मौजूद यूनियन के कार्यकर्ताओं ने भोजन भी मौके पर ही ग्रहण किया इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी गुटके प्रयागराज मंडल अध्यक्ष अशोक उत्तम ने कहा कि कृषि कानून के विरोध में किसानों के समर्थन में यह धरना चल रहा है इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रीय समस्याओं जैसे 10 वर्ष से अधूरा पड़ा बिंदकी बाईपास प्रमुख मुद्दा है इसके अलावा थाना कल्याणपुर क्षेत्र के कंस पुर रेलवे क्रॉसिंग में रेलवे ओवरब्रिज बनवाने की मांग है इसके अलावा नगर के काशीराम कॉलोनी में तमाम पात्रों को आवास आवंटित है इस मामले की जांच कर जिन अपात्र लोगों को आवास आवंटित है उनका आवंटन निरस्त किया जाए और पात्र लोगों को आवास आवंटित किए जाएं इसके अलावा आरोप लगाया गया कि लेखपालों द्वारा वरासत दर्ज करने के नाम पर भारी उगाही की जाती है विद्युत विभाग द्वारा भी धांधली की जाती है अनावश्यक किसानों को परेशान किया जाता है पुलिस पर भी बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया गया इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी गुड के जिला अध्यक्ष रामसहाय पटेल ने कहा कि जब भी हम लोग धरना प्रदर्शन करते हैं ज्ञापन दिया जाता है तो मौके पर पहुंचे अधिकारी केवल आश्वासन देते हैं काम नहीं होता है अब हम को आश्वासन नहीं काम चाहिए वरना यह धरना लगातार जारी रहेगा इस मौके पर तहसील अध्यक्ष नवल सिंह पटेल दो कहा कि शासन प्रशासन की लापरवाही का प्रणाम है कि किसानों की समस्याएं क्षेत्र की समस्या हल नहीं की जाती है अब किसान चुप बैठने वाला नहीं है सड़कों पर उतरकर बजाने का काम करेगा इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी गुटके जिला उपाध्यक्ष पुन्नू शुक्ला के अलावा यदुनंदन आर्य मणिलाल सोनकर भगवानदीन रामअवतार रोशन मलखान बोधी लाल अतर सिंह यादव के सन राजू उर्फ बवंडर जय किशोर देवराज श्याम लाल कुशवाहा ममता गुप्ता रामू हरिकिशन अनीश उत्तम सावित्री देवी बुद्धि लाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे सहित तमाम लोग मौजूद रहे