टोल प्लाजा पर वाहनों के सुचारू आवागमन के लिए फास्टैग में न्यूनतम बैलेंस का झंझट हुआ खत्म
न्यूज़।टोल प्लाजा पर वाहनों के सुचारू आवागमन के लिए फास्टैग में न्यूनतम बैलेंस का झंझट खत्म कर दिया गया है। बुधवार को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने एक बयान जारी कर कहा कि यात्री वाहनों के सेग्मेंट में फास्टैग वॉलेट में न्यूनतम राशि जमा रखने की बाध्यता खत्म कर दी गई है।इससे टोल प्लाजा पर यात्रियों की परेशानी खत्म होगी।फास्टैग अकाउंट में न्यूनतम राशि उपलब्ध नहीं रहने की स्थिति में टोल टैक्स,सिक्योरिटी राशि से काटी जाएगी। वॉलेट बैलेंस नकारात्मक होने की स्थिति में बैंक इसकी भरपाई अगली बार के रिचार्ज पर कर लेगा। एनएचएआइ ने कहा कि इससे वर्तमान में टोल प्लाजा पर यात्रियों की दिक्कतें कम होंगी व समय की बचत भी होगी। वर्तमान में फास्टैग वॉलेट में सिक्योरिटी राशि के अलावा न्यूनतम बैलेंस रखने का प्रविधान है।ऐसे में कई बार राशि कम पड़ जाने पर टोल टैक्स चुकाने में यात्रियों को अनावश्यक परेशानी उठानी पड़ती है।आंकड़े बताते हैं कि टोल टैक्स के भुगतान में फास्टैग का चलन काफी बढ़ चुका है। फिलहाल फास्टैग के माध्यम से हर दिन 89 करोड रुपये से अधिक का शुल्क जमा हो रहा है।