बसपा की समीक्षा बैठक में पंचायत चुनाव पर हुई चर्चा
---- जोनल कोऑर्डिनेटर ने कार्यकर्ताओं को सक्रिय होने का दिया निर्देश
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी की एक बैठक हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जोनल कोऑर्डिनेटर जगन्नाथ पाल ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आगामी पंचायत चुनाव को लेकर तेजी से सक्रिय होने का निर्देश दिया
उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव ही आने वाले विधानसभा तथा लोकसभा चुनाव का आधार होता है इसलिए निश्चित रूप से इस बात का ध्यान रखें कि जागरूक होकर बहुजन समाज पार्टी के ही विचारधारा वाले लोगों को एकजुट होकर जिताने का काम करें क्योंकि प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य और ब्लॉक प्रमुख ही आने वाले विधानसभा चुनाव तथा लोकसभा चुनाव में प्रमुख भूमिका निभाने का काम करते हैं इसलिए समय कम है सक्रिय होकर जागरूकता से काम में डर जाएं इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष सीताराम गौतम ने कहा कि पार्टी की हर क्षेत्र में बैठक होगी बैठक में क्षेत्र के सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को मौजूद रहना अनिवार्य है बैठक में आगामी पंचायत चुनाव के साथ-साथ 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा होगी इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के नेता तथा पूर्व जिला महासचिव गणेश वर्मा ने कहा कि निश्चित रूप से केंद्र तथा राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार के चलते जनता पूरी तरह से अप चुकी है केंद्र सरकार किसान विरोधी है पेट्रोल-डीजल गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं वहीं उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के चलते भ्रष्टाचार अत्याचार महिलाओं के साथ रेप की घटनाएं बढ़ रही हैं युवाओं को बेरोजगार नहीं मिल रहा है ऐसे में लोग सत्ता परिवर्तन चाहते हैं और निश्चित रूप से बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को इसके लिए कार्य करना होगा ताकि आने वाले समय में एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में बन सके और मायावती एक बार फिर उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बन सके इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी राजेश अंबेडकर के अलावा बसपा नेता बबलू सिंह हनुमान प्रसाद लाखन सिंह अमित उर्फ प्रिंस बबलू द्विवेदी सतीश पासी फिरोज खान रामकृपाल सोनकर छेदा लाल पाल मुन्ना खान शमशेर बहादुर नील सिंह गणेश अंबेडकर रंजीत गौतम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।