शहीदों की पुण्यतिथि पर पुलिस लाइन स्थित शहीद स्तंभ पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा किए गए पुष्प अर्पित।
फतेहपुर 16 फरवरी 2021
महाराजा सुहेलदेव जी की 112वीं ज्यन्ती के अवसर पर पुलिस लाइन स्थित शहीद स्तंभ पर देश की आजादी
के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर शहीदों को जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्व दुबे, पुलिस अधीक्षक श्री
सतपाल अंतिल, मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्रीमती विनीता सिंह
सहित अन्य अधिकारियो द्वारा पुष्प चक्र अर्पित किया गया ।
शहीद स्मारक फतेहपुर में देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर शहीदों पुष्पांजलि
अर्पित कर ग्यारहवीं शती में उत्तर प्रदेश के बहराइच में जन्म लेने वाले महाराजा सुहेलदेव के 112वीं जयन्ती
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार स्कूली बच्चों द्वारा प्रातः प्रभात
फैरियां निकाली गई। इसके आलावा जनपद के 12 शहीद स्थानों पर भव्य कार्यक्रम आयोजित हुए
।
सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा कार्यक्रम स्थल पर लगायी गयी एलईडी वैन के द्वारा बर्चुवल मीट के
माध्यम से महाराजा सुहेलदेव जी के कार्यक्रम के साथ-साथ मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मा0 मुख्यमंत्री
श्री योगी आदित्यनाथ जी का उदबोधन सुना गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि देश की आजादी में अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर शहीदों द्वारा दी गई
कुर्बानियों के नतीजे में आज हम आजाद भारत में स्वतंत्रता के साथ और सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर रहे हैं।
देश की स्वतंत्रता के लिए अपना बलिदान देने वाले और उसकी संप्रभुता के लिए युद्ध करने वाले बहुत से ऐसे वीर
पराक्रमी योद्धाओ की गाथाएं इतिहास के पन्नों में छुपी हुई हैं, जिनको तलाश करके उसे जन सामान्य के सामने
लाया जा रहा है ताकि देश के युवा वर्ग उनके पराक्रम और शौर्य से प्रेरणा प्राप्त कर सकें।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम और देश भक्ति के गीतों से श्रोताओं को सम्मोहित
किया । जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्व दुबे, पुलिस अधीक्षक श्री सतपाल अंतिल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री
विश्वनाथ खन्ना जी सहित अनेक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/शहीदों के परिवारीजनो को माला पहनाकर, शाल व्
स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
सजीव प्रसारण में मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज ज्ञान की देवी मा0 सरस्वती का पावन दिवस है, साथ
ही आज विदेशी आक्रान्ताओं इस धरती को पूरी तरह सुरक्षित करने के लिए अपना शौर्य एवं पराक्रम का प्रदर्शन
करने वाले धर्मरक्षक, राष्ट्रनायक महाराजा सुहेलदेव की पावन जयंती का कार्यक्रम भी है। आज मा0 प्रधानमंत्री जी
के द्वारा महाराजा सुहेलदेव जी के भव्य स्मारक का शिलान्यास एवं इस क्षेत्र में महाराजा सुहेलदेव जी के नाम
पर मेडिकल कालेज का उद्घाटन भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें महाराजा सुहेलदेव जी के जीवनमूल्यों
से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। मा0 प्रधानमंत्री जी ने सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास की जो
बात कही है, उस पर उत्तर प्रदेश सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते हुए समाज के प्रत्येक तबके को
सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ एवं सुरक्षा और सम्मान का भाव पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
इतिहास के महानायकों के प्रति भी पूरी श्रद्धा और सम्मान का भाव व्यक्त करते हुए जहां कहीं भी उनके स्मारक
और उनकी स्मृतियां होंगी, उनकी स्थापना के लिए कार्य किये जायेंगे ।
मा0 प्रधानमंत्री जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अपने पराक्रम से मातृभूमि का मान बढ़ाने वाले
राष्ट्रनायक महाराजा सुहेलदेव जी की जन्मभूमि एवं ऋषि-मुनियों की तपोभूमि (बहराइच) की पावन धरा को मैं
आदरपूर्वक नमन करता हूँ। वसंत पंचमी की सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। माँ सरस्वती जी भारत के ज्ञान-
विज्ञान को और समृद्ध करे। आज का दिन विद्या आरंभ और अक्षर ज्ञान के लिए बहुत शुभ माना जाता है।
न्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति, हमारे संस्कारों के लिए ढाल बनकर खड़े होने वाले महानायक महाराजा
सुहेलदेव जी का जन्मोत्सव हमारी खुसियों को आज और बढ़ा रहा है। आज इस शुभ अवसर पर महाराजा सुहेलदेव
जी के स्मारक के भव्य शिलान्यास का सौभाग्य मिला है । यह आधुनिक और भव्य स्मारक ऐतिहासिक चित्तौरा
झील का विकास बहराइच पर महाराजा सुहेलदेव जी के आर्शीवाद को बढ़ायेगा, साथ ही आने वाली पीढ़ियों को भी
प्रेरित करेगा। आज महराजा सुहेलदेव जी के नाम पर बनाये गए मेडिकल कालेज को एक नया और भव्य भवन
भी मिला है। बहराइच जैसे जिले में मेडिकल सुविधाओं का बढ़ना यहां के लोगों के जीवन को आकांक्षी बनायेगा।
साथ ही इसका लाभ आसपास के जिले के लोगों को भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि बीते कुछ सालों में देश भर में
इतिहास, आस्था, आध्यात्म एवं संस्कृति से जुड़े जितने भी स्मारकों का निर्माण किया जा रहा है, उनका बहुत बड़ा
लक्ष्य पर्यटन को बढ़ावा देने का भी है। उत्तर प्रदेश पर्यटन और तीर्थानन दोनों के मामलों में समृद्ध भी है और
इसकी क्षमताएं भी अपार हैं। विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने में उत्तर प्रदेश टाप तीन राज्यों में आ चुका है।
पर्यटन विकास की दृष्टि से उत्तर प्रदेश में कई एयरपोर्ट निर्माण का कार्य चल रहा है। साथ ही चौड़ी सड़के भी
बनायी जा रही हैं। उत्तर प्रदेश में एयरपोर्ट, रोड कनेक्टिविटी के साथ रेल कनेक्टिविटी भी आधुनिक हो रही है।
इस अवसर पर एनसीसी, स्काउट गाइड, स्कूली छात्र-छात्राए, शहीदों के परिजन सहित जनपद स्तरीय
अधिकारीगण उपस्थित रहे ।