उ0प्र0 पावर आफिसर्स एसोसिएषन की प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक संपन्न
न्यूज़।उ0प्र0 पावर आफिसर्स एसोसिएषन की प्रांतीय कार्यसमिति में उठा अहम् मुद्दा 2012 के बाद बिजली निगमों में एक भी निदेशक दलित वर्ग का नहीं जो चिंतनीय सरकार प्रतिनिधित्वा देने पर ले अहम् निर्णय ।
प्रांतीय कार्यकारणी ने प्रदेश भर से आये अपने 36 नवप्रोनत सहायक लेखाधिकारियों का को भी इस अवसर पर किया सम्मानित और पढ़ाया आचरण नियमावली का पाठ कहा उपभोक्ता सेवा सर्वोपरि
उ0प्र0 पावर आफीसर्स एसोशिएसन की प्रांतीय कार्यकारणी की आज एक मीटिंग सम्पन्न हुई जिसमे दलित व पिछड़े वर्ग के अभियंताओ की विभिन्न समश्याओ पर विचार विमर्श किया गया जिसमे सभी सदस्यो ने सर्व सम्मत से 3 प्रस्ताव पास किए प्रांतीय कार्यसमिति में उठा अहम् मुद्दा 2012 के बाद बिजली निगमों में एक भी निदेशक दलित वर्ग का नहीं जो चिंतनीय सरकार प्रतिनिधित्वा देने पर ले अहम् निर्णय सभी बिजली निगमों में अनिवार्य रूप से निदेशक पदों पर प्रतिनिधित्वा दिलाया जाय एवं बिजली निगमों में 2005 के पहले निकले विज्ञापन के आधार पर जिन कार्मिको की नियुक्ति की गयी है उनको पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाय और आखरी प्रस्ताव 1992 बैच के उन अभियंताओ जिनकी पदोन्नती जांचो की वजह से विचारित है उसका निस्तारण अबिलम्ब कराकर उनकी पदोनती कराई जाय । जिस प्रकार से अभियंताओ का उत्पीड़न मनमानी तरीके से किया जा रहा है उसका एसोसिएशन बर्दास्त नहीं करेगा जो भी मांगे लंबित है उसका निस्तारण अबिलम्ब कराय जाय ।
उ0प्र0 पावर आफिसर्स एसोसिएषन के प्रांतीय कार्यसमिति ने इस अवसर पर प्रांतीय कार्यसमिति ने लम्बे समय के बाद लेखाकार से सहायक लेखाधिकारी के पदों पर पदनती लगभग 36 सहायक लेखाधिकारियो जो विभिन्न डिस्कामो को नवप्रौन्नत हुए है को सम्मानित भी किया और उन्हे आचरण नियमावली का पाठ भी पढ़ाया । इस अवसर पर एसोसियेसन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने अपने सभी सदस्यो का स्वागत करते हुए कहा बिजली निगमों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अपना अहम् योगदान दे और उपभोक्ता सेवा में व्यापक सुधार करने के लिए हमेशा तत्पर होकर उनकी समस्याओ का सतत् समाधान करते रहे ।
उ0प्र0 पावर आफिसर्स एसोसिएषन केे अध्यक्ष के0बी0 राम , कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, महासचिव अनिल कुमार सचिव आर0पी0 केन, उपाध्यक्ष राकेश पुष्कर, योगेश कुमार , पीएम प्रभाकर, महेन्द्र सिंह,, अति0 महासचिव अजय कुमार संगठन सचिव हरिश्चन्र वर्मा जे पी कौशल आदर्श कौसल बिंद्रा प्रसाद एचपी कौसल रणजीत कनौजिया अजय कनौजिया ने कहा सभी एसोसिएशन की मांगो को पावर कार्पोरेशन प्रबंधन अबिलम्ब निस्तारित कराए अन्यथा की इस्थित में आंदोलन की रास्ते पर जाने की लिए विवश होना पड़ा।