जीवन बीमा कंपनियों की नए कारोबार से प्रीमियम आय 21 प्रतिशत बढ़ी

 जीवन बीमा कंपनियों की नए कारोबार से प्रीमियम आय 21 प्रतिशत बढ़ी



न्यूज़।जीवन बीमा कंपनियों की नए कारोबार से प्रीमियम आय फरवरी 2021 में 21 प्रतिशत बढ़कर 22,425.21 करोड़ रुपए रही। बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के आंकड़े के अनुसार देश में 24 जीवन बीमा कंपनियों की नए कारोबार से प्रीमियम आय 1 साल पहले इसी माह में 18,533.19 करोड रुपए थी। इसमें देश की सबसे बड़ी और सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी)की प्रीमियम आय आलोच्य महीने में 24.18 प्रतिशत बढ़कर 12,920.57 करोड़ रुपए रही। 1 साल पहले फरवरी 2020 में यह 10,404.68 करोड़ रुपए थी। आंकड़े के अनुसार शेष 23 निजी क्षेत्र की बीमा कंपनियों की नए कारोबार से प्रीमियम आय फरवरी 2021 में 16.93 प्रतिशत बढ़कर 9,504.64 करोड रुपए रही जो 1 साल पहले इसी महीने में 8,128.51 करोड रुपए थी। निजी कंपनियों में एसबीआई लाइफ की नई कारोबार में प्रीमियम आय आलोच्य महीने में 62 प्रतिशत उछलकर 1,750.73 करोड़ रुपए हो गई।

टिप्पणियाँ