श्रमिकों के बच्चों को साइकिल खरीद पर दी जाने वाली सब्सिडी को 3500 रुपए से बढ़ाकर किये 4000 रुपए

 श्रमिकों के बच्चों को साइकिल खरीद पर दी जाने वाली सब्सिडी को 3500 रुपए से बढ़ाकर किये 4000 रुपए



न्यूज़।प्रदेश सरकार ने भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के तहत साइकिल खरीद पर दी जाने वाली सब्सिडी को 3500 रुपए से बढ़ाकर 4000 रुपए कर दिया है। अपर मुख्य सचिव श्रम एवं सेवायोजन सुरेश चंद्र ने बताया कि पात्र समिति द्वारा विक्रेता से साइकिल ट्रैक करने संबंधी रसीद प्रस्तुत करने पर आरटीजीएस के माध्यम से दे राशि का भुगतान सीधे साइकिल विक्रेता को किया जाएगा। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि इस योजना के तहत बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के अध्ययनरत पुत्र पुत्रियों को कक्षा 9, 10, 11, या 12वी उत्तीर्ण कर अगली कक्षा में प्रवेश लेने पर उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरित करने और विद्यालय जाने के लिए सुविधा उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से साइकिल प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि योजनान्तर्गत ऐसे छात्र छात्राओं को अपनी पढ़ाई के दौरान एक ही बार सहायता प्रदान की जाएगी।

टिप्पणियाँ