यूथ आइकन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने होम्योपैथिक औषधि का खागा सरस्वती विद्या मंदिर में किया वितरण

 

यूथ आइकन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने होम्योपैथिक  औषधि


का खागा सरस्वती विद्या मंदिर में किया वितरण

फतेहपुरआज दिनांक 4/3/21 को डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन व आरोग्य भारती के सँयुक्त तत्वाधान में समाजसेवी यूथ आइकॉन होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ अनुराग श्रीवास्तव  द्वारा खागा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज से चिकेनपॉक्स बचाव महाभियान का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रह्लाद सिंह उपजिलाधिकारी खागा उपस्थित रहे।सर्वप्रथम उपजिलाधिकारी प्रह्लाद सिंह व डॉ अनुराग एवं दिलीप श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती की वंदना के साथ शुभारंभ किया।डॉ अनुराग ने उपजिलाधिकारी श्री प्रह्लाद सिंह को माल्यार्पण कर अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट किया।साथ ही डॉ अनुराग ने सभी बच्चों को जल संरक्षण व पालीथिन हटाओ अभियान हेतु भी जागरूक किया।डॉ अनुराग ने पालीथिन हटाओ,पेड़ लगाओ,पर्यावरण बचाओ का संकल्प दिलाया।उपजिलाधिकारी प्रह्लाद सिंह ने डॉ अनुराग के इस मानवीय कार्य हेतु भूरि भूरि प्रशंशा की।आज डॉ अनुराग द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय आधारपुर के 74,प्राथमिक विद्यालय आधारपुर के 49,सरस्वती शिशु मंदिर खागा के 313,सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के 480 कुल 916 बच्चों को चिकेनपॉक्स से बचाव हेतु रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु होमियोपैथिक औषधि निःशुल्क वितरित की।इस अवसर पर आरोग्य भारती के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार श्रीवास्तव, रघुराज सिंह,प्रकाश चंद्र, अनिल श्रीवास्तव, भूपेंद्र, हाशमी बानो, रेखा शुक्ल सहित प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अढावल कंपोजिट मोरम खनन पट्टा क्षेत्र का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
चित्र
900 बोरी मील से चावल की चोरी को लेकर लघु उधोग भारतीय ने दिया पुलिस को अल्टीमेटम
चित्र
महराजपुर पुलिस ने नकली एक्टिव ह्वील डिटर्जेंट पाउडर फैक्ट्री का किया पर्दाफाश
चित्र
सपा के वर्तमान जिलाध्यक्ष कोअज्ञात मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप कॉल पर दी गई धमकी
चित्र
असोथर थाना क्षेत्र से दो युवतियां लापता परिजनों ने जताई आशंका क्षेत्र में फैली सनसनी
चित्र