शनिवार को विद्युत विभाग बिंदकी पावर हाउस में लगा रहा है मेगा कैंप
विद्युत बकाया जमा करने पर ब्याज में मिलेगी पूरी छूट
15 मार्च तक ही होगा पंजीकरण 31 मार्च तक बिल जमा होंगे
ओटीएस में राहत दी जाएगी परंतु पंजीकरण कराना आवश्यक है
बिंदकी फतेहपुर,
विद्युत विभाग के एसडीओ प्रशांत कुमार शुक्ला ने बताया है कि शनिवार को विद्युत उपखंड 33/11 केवी विद्युत उप केंद्र बिंदकी में आगामी शनिवार को मेगा कैंप लगेगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में 33 हजार उपभोक्ता ऐसे हैं जिनको ओटीएस में राहत दी जाएगी। परंतु पंजीकरण कराना आवश्यक है उन्होंने यह भी बताया कि विद्युत बकाया में जो ब्याज लगा है वह संपूर्ण माफ कर दिया जाएगा 15 मार्च तक हीं पंजीकरण होंगे। तथा उपभोक्ताओं को 31 मार्च तक अपना विद्युत बकाया जमा करना होगा। वही ग्रामीण क्षेत्र के जेई प्रमोद कुमार ने बताया कि शनिवार को बिंदकी में तथा रविवार को जोनिहा में कैंप लगेगा सभी बकायादार बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले। और योजना का लाभ उठाएं अन्यथा बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए जाएंगे।