दिलीप अवस्थी के निधन पर मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब ने जताया शोक

 दिलीप अवस्थी के निधन पर मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब ने जताया शोक



लखनऊ।  मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब ने वरिष्ठ पत्रकार दिलीप अवस्थी के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। श्री अवस्थी का निधन मंगलवार की सुबह हो गया है।

मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब के अध्यक्ष एस एम पारी ने कहा कि दिलीप अवस्थी जी पत्रकारिता का स्तम्भ कहा जाए तो अनुचित नहीं होगा। उनके मार्गदर्शन में बहुत सारे पत्रकारों ने  आज एक मुकाम हासिल किया है। मैंने खुद उनके मार्गदर्शन में कार्य किया है वह पत्रकारिता के पूर्ण समर्पित व्यक्ति थे। उन्होंने दशकों तक इंडिया टुडे, दि पायनियर, जी न्यूज, टाइम्स आफ इंडिया, दैनिक जागरण व आउटलुक जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों को सेवाएं दी और महत्वपूर्ण पदों पर रहे। दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार दिलीप अवस्थी बहुभाषी पत्रकार रहे और उन्होंने हिन्दी व अंग्रेजी भाषाओं में समान निपुणता के साथ काम किया। मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब सचिव मनोज छाबड़ा, उपाध्यक्ष संजीव गोसाईं, हरीश कांडपाल, रंगनाथ तिवारी, संयुक्त सचिव नंद कुमार सिंह, आर.बी. थापा, कोषाध्यक्ष मंजू श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य    संदीप रस्तोगी सहित क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों ने स्वर्गीय दिलीप अवस्थी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। दिलीप अवस्थी जी के निधन से  प्रदेश में पत्रकारिता के एक युग का अवसान हो गया है। उनकी कमी हमेशा महसूस की जाती रहेगी।

टिप्पणियाँ