प्रसाद ग्रहण कर संतो नें समाजसेवी को दिया शुभाशीष

 प्रसाद ग्रहण कर संतो नें समाजसेवी को दिया शुभाशीष



विगत वर्षों की भांति गांव में सत्संग का आयोजन


अमौली फतेहपुर। अमौली विकासखंड के बस्फरा गांव में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सत्संग का आयोजन किया गया। मंगलवार की सुबह समाजसेवी राकेश यादव ने साधु संतों को आहार करा सप्रेम भेंट दी। जहां संतों ने शुभाशीष देकर समाजसेवी के द्वारा किए जा रहे ने कार्यों की सराहना करते हुए मंगलमय कामना की। जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि समाजसेवी राकेश यादव गरीब विधवा महिला व वयोवृद्ध बुजुर्गों की सेवा मे हमेशा तत्पर रहते हैं। भंडारे के दौरान स्थानीय लोगों ने प्रसाद चखा।

टिप्पणियाँ