महिला को सर्प ने डसा सीएससी में कराया गया भर्ती
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर,घर के बाहर मवेशियों को चारा लगाते समय अचानक सर अपने महिला के हाथ में काट लिया जिसके चलते महिला की हालत बिगड़ी गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के घरही खेड़ा गांव में गंगावती देवी उम्र 40 वर्ष पत्नी राज भवन अपने घर के बाहर बंधे मवेशियों को नांद में चारा पानी कर रही थी तभी अचानक नांद में भूसे के अंदर बैठे सर्प ने महिला को डस लिया सर्प के डसते ही महिला की हालत बिगड़ने लगी गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया हालांकि काफी देर चली उपचार के बाद महिला की हालत में सुधार हुआ तो परिजन वापस घर ले गए इस मामले में महिला के पति राजभवन ने बताया कि उनकी पत्नी घर के बाहर बंद है जानवरों को चारा पानी कर रही थी तभी भूसा चारा के अंदर बैठे सर्प ने डस लिया जिससे पत्नी की हालत बिगड़ी तो उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।