कालिंजर थाने की पुलिस ने गैंग बनाकर अवैध खनन कारोबार करने वाले गैंगस्टर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 कालिंजर थाने की पुलिस ने गैंग बनाकर अवैध खनन कारोबार करने वाले गैंगस्टर अभियुक्त को किया गिरफ्तार 



बाँदा संवाददाता। पुलिस अधीक्षक बाँदा के निर्देशन पर चल रहे अवैध खनन व परिवहन की सूचना के मिलने पर संघन अभियान चलाकर के अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में कालिंजर थाना पुलिस के द्वारा जो बालू खनन व अन्य अपराधिक गतिविधियों में शामिल है इन अपराधियों द्वारा अपराधिक गतिविधियों को गैंग बना करके अंजाम देते हैं। अपने आर्थिक स्वार्थ एवं भौतिक लाभ के लिए अवैध बालू खनन का कारोबार किया जाता है पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा द्वारा ऐसे अपराधियों को चिन्हित कर गिरोह बंद अधिनियम के तहत कार्यवाही किए जाने के के क्रम में थाना कालिंजर तथा नरैनी पुलिस द्वारा अभियुक्त फूल मिश्रा को गिरफ्तार किया गया ।फुल मिश्रा एक पेशेवर अपराधी है । जिसके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट सहित अन्य 11 संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है। वहीं थाना कलिंजर को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थाना नरैनी के पनगरा में गैंगस्टर अभियुक्त फुल मिश्रा पुत्र रामेश्वर मिश्रा निवासी अचरोल थाना मटौंध मौजूद है। खास मुखबिर की सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर अभियुक्त फूल मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है जोकि फूल मिश्रा अपने साथियों के साथ गैंग बनाकर के आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिए अवैध खनन व परिवहन का काला कारोबार करता है गैंगेस्टर अभियुक्त के विरुद्ध उत्तर प्रदेश बंद अधिनियम एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की धारा 141 अंतर्गत अपराधिक गतिविधियों सनलिप्त रहकर  गलत तरीके से अर्जित की गई संपत्ति की जब्ती करण की भी कार्यवाही की जाएगी।

टिप्पणियाँ