देश-विदेश से एक साथ डिग्रियां ले सकेंगे छात्र
न्यूज़।भारतीय छात्र एक ही समय में देश-विदेश के विश्वविद्यालयों से डिग्री हासिल कर सकेंगे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने इसके लिए विनियमन मसौदा तैयार किया है। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को इस मसौदे को सार्वजनिक किया। इस पर विभिन्न पक्षों से 15 मार्च तक टिप्पणी मांगी गई है।प्रस्तावित व्यवस्था के तहत भारत में उच्च शिक्षा संस्थानों में दाखिला लेने वाले छात्र यूजीसी के नियमों का पालन करते हुए एक ही समय में विदेशी उच्च शिक्षा संस्थानों में भी अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे। भारतीय छात्रों द्वारा विदेशों में अर्जित किए गए क्रेडिट को भारतीय उच्च शिक्षा संस्थानों द्वारा प्रदान की जाने वाली डिग्री और डिप्लोमा में शामिल किया जा सकेगा। संयुक्त डिग्री कार्यक्रम के मामले में ऐसा पाठ्यक्रम भारतीय और विदेशी उच्च शिक्षा संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से डिजाइन किया जाएगा और कार्यक्रम पूरा होने पर छात्रों को दोनों संस्थाओं की ओर से संयुक्त रूप से डिग्री और प्रमाण पत्र दिया जाएगा। डिग्रियों पर उन दोनों का प्रतीक चिन्ह होगा। इन संस्थाओं के तहत दोहरी डिग्री कार्यक्रम भारतीय और विदेशी संस्थाओं द्वारा अलग अलग और एक साथ दोनों संस्थाओं की डिग्री के लिए निर्धारित मानकों को पूरा करने पर प्रदान किया जाएगा।