असोथर के थाना क्षेत्र अश्वत्थामा मंदिर इलाके के में हुई थी वारदात

 असोथर के थाना क्षेत्र अश्वत्थामा मंदिर इलाके के में हुई थी वारदात 



हत्या के बाद मौके से फरार हुआ था आरोपी 


फतेहपुर।असोथर थाना अंतर्गत अश्वत्थामा मंदिर के समीप 1 सप्ताह पूर्व मामूली बात पर विवाद के बाद एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की गाली देने पर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर आलाकत्ल बरामद कर लिया है।

मालूम हो कि एक सप्ताह पूर्व हत्यारोपी शिवलाल रैदास ने अपने दोस्त चौधरी लोधी की मामूली बात पर कर दी थी लाठी डंडे से पीट कर मरणासन्न कर दिया था , जिसे गम्भीर घायल होने पर जिला अस्पताल से कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया था जहाँ पर इलाज के दौरान 3 मार्च 2021 को चौधरी लोधी की मृत्यु हो गई थी।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था ।

घटना के बाद हत्यारोपी मौके फरार हो गया था।जिसकी असोथर पुलिस तलाश कर रही थीं जिसे आज सुबह 8 बजे स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

हत्‍यारोपी ने अपना जुर्म कबूल‍ लिया है। हत्‍यारोपी ने कहा- हत्या पर पछतावा हो रहा है।एक सप्ताह पूर्व शिवलाल रैदास अपने दोस्त चौधरी लोधी के साथ गेहूँ के खेतो नहर से पानी लगाएं था , दोनों दोस्तों ने आपस में शराब भी पी और वही पर चारपाई पर बैठने को लेकर दोनों में विवाद हो गया।विवाद इतना बढ़ा कि चौधरी लोधी ने गाली दी।

इसके बाद हत्यारोपी शिवलाल रैदास लाठी से पीट कर उसे मरणासन्न कर दिया , जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

घटनाक्रम के बाद हत्यारोपी शिवलाल मौके से फरार हो गया।

मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस की गिरफ्त में आने पर हत्यारोपी शिवलाल ने खुद कहा कि उसने अपने दोस्त का कत्‍ल किया है। अब उसे हत्या पर पछतावा हो रहा है।मामूली विवाद को लेकर कहासुनी हो गई थी।जिसके बाद गाली-गलौच होने पर उसने हत्या कर दी।

प्रभारी निरीक्षक थाना असोथर नागेंद्र कुमार नागर ने बताया कि मामूली विवाद को लेकर झगड़ा हो गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है ।

टिप्पणियाँ