यमुना एक्सप्रेस पर मौतों का जिम्मेदार आइआरपी मुंबई से दबोचा
न्यूज़।यमुना एक्सप्रेस-वे का संचालन कर रहे इनसाल्वेंसी रीजोल्यूशन प्रोफेशनल (आइआरपी) अनुज जैन को बीटा दो कोतवाली पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है। यमुना प्राधिकरण की ओर से बीते बुधवार को आइआरपी, जेपी इंफ्राटेक व आइएमसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इन पर एक्सप्रेस वे पर सुरक्षा उपायों को लागू करने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद ग्रेटर नोएडा पुलिस की एक टीम मुंबई गई थी, वहां से आरोपित को पकड़ कर लाया जा रहा है। अनुज जैन की गिरफ्तारी के बाद एक्सप्रेस-वे के संचालकों में खलबली मच गई है। उन्होंने प्राधिकरण अधिकारियों से दावा किया कि एक्सप्रेस वे पर सुरक्षा उपाय लागू करने के लिए 110 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया गया था। इन तमाम दावों के बाद भी यमुना एक्सप्रेस-वे पर लगातार मौतों का सिलसिला जारी है।