परिजन रो-रोकर हो रहे बेहाल सेना के जवान का नहीं आया अब तक पार्थिव शरीर

 परिजन रो-रोकर हो रहे बेहाल सेना के जवान का नहीं आया अब तक पार्थिव शरीर


----- गांव क्षेत्र ही नहीं जनपद के लोग पल पल की ले रहे खबर

बिंदकी फतेहपुर।परिजनों ग्रामीणों तथा क्षेत्रवासियों को लगातार सेना के जवान के पार्थिव शरीर के आने का इंतजार है लेकिन अभी तक पार्थिव शरीर नहीं आ सका परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे हैं जब भी बेटे की याद आती है तो आंखों से आंसुओं की धार फूट पड़ती है लोग दिलासा दिलाते हैं लेकिन आंसुओं की धार कम होने का नाम नहीं लेती परिजन को बस यही इंतजार है कब सेना के जवान का पार्थिव शरीर आए और वह लोग देख सके तथा पार्थिव शरीर को पंचतत्व में विलीन कर सकें

      बताते चलें कि कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के नंदापुर गांव निवासी त्रिवेद प्रकाश पुत्र अरुण कुमार कुपवाड़ा जम्मू कश्मीर में सेना में तैनात थे। रविवार की शाम को गोली लग जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे कुछ ही घंटे बाद उनका निधन भी हो गया था जिसकी सूचना सेना के अधिकारियों ने परिजनों की तिथि बेटे के शहीद होने की जानकारी होने पर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई परिजन रो-रो कर बेहाल हो गए सोमवार का सारा दिन शहीद जवान के पार्थिव शरीर का आने का इंतजार होता रहा लेकिन देर रात तक भी जवान का पार्थिव शरीर नहीं आया वहीं इसी क्रम में मंगलवार को सुबह से ही पार्थिव शरीर आने का इंतजार हो रहा था लेकिन मंगलवार की शाम तक भी पार्थिव शरीर नहीं आया जिसके चलते परिजन लगातार रो-रोकर बेहाल हो रहे हैं इस मामले में जब सेना के जवान त्रिवेद के भाई हरिमोहन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी तक पार्थिव शरीर के आने की कोई जानकारी नहीं दी गई है हालांकि मंगलवार की शाम को उपजिलाधिकारी प्रियंका तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक भी पहुंचे और परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बधाने का काम किया। उधर गांव क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे जनपद में सेना के जवान के पार्थिव शरीर के आने का इंतजार हो रहा है लोक पल-पल कर की जानकारी ले रहे हैं लेकिन मंगलवार की देर शाम तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं हो पाई और ऊहापोह की स्थिति बनी रहे

टिप्पणियाँ