नवोदय विद्यालय की परीक्षा 11 अगस्त को
फतेहपुर।प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय सरकंडी विकास खंड खजुहा जनपद फतेहपुर एस0के0 पाण्डेय ने जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा-06 में प्रवेश परीक्षा के संबंध में अवगत कराया है कि सहर्ष सूचित किया जाता है कि पिछले सत्र 2020-21 में कक्षा-06 के लिए जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, के लिए बहुप्रतीक्षित प्रवेश परीक्षा दिनाँक 11 अगस्त 2021 को सम्पन्न होगी । सभी अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र वेबसाइट www.nvsadmissionclasssix.in पर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्रिंट कर ले । यदि किसी कारणवश अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र नही प्राप्त होता है तो वे जवाहर नवोदय विद्यालय सरकंडी बिन्दकी में दिनाँक 09 अगस्त 2021 और 10 अगस्त 2021 को कार्यालय समय संपर्क करें । परीक्षा केन्द्र पर कोई भी अभ्यर्थी बिना प्रवेश पत्र और मास्क के नही पहुँचेगा । अभ्यर्थी के अभिभावक की जिम्मेदारी है कि परीक्षा केन्द्र पर जाने से पहले अपने पाल्य/पाल्या को मास्क, सेनेटाइजर, पेन अवश्य प्रदान करें ।