आर्मी के रिटायर्ड कैप्टन रास्ते के निर्माण के लिए 25 साल से रहे भटक
तहसील दिवस तथा नगरपालिका में लगातार दे रहे प्रार्थना पत्र
बिंदकी फतेहपुर।इससे बड़ी बात क्या हो सकती है की सेना का सेवानिवृत्त कैप्टन पिछले 25 वर्षों से लगातार महज 70 मीटर रास्ते के निर्माण को लेकर लगातार भटक रहा है लेकिन अभी तक इस मामले की सुनवाई नहीं हो सकी है जबकि सरकार लगातार तमाम विकास के दावे करती रहती है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है।
मामला है फतेहपुर जनपद के बिंदकी कस्बे के ललौली रोड बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने सड़क के उस पार का बैंक ऑफ बड़ौदा के ठीक सड़क के उस पार सामने वाली गली में सेना के सेवानिवृत्त कैप्टन रामराज सिंह का आवास है इसके अलावा अन्य आधा सैकड़ा मकान बने हुए हैं जिनमें लोग अपने परिवारों के साथ रह रहे हैं सेवानिवृत्त कैप्टन के आवाज से सीधे बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य मार्ग महक 70 मीटर दूर है रास्ते के पक्के निर्माण के लिए रिटायर्ड कैप्टन स्वयं बताते हैं कि वह 25 साल से लगातार इसके लिए आवेदन विभिन्न स्थानों पर देख रहे हैं तहसील दिवस में दिया जिला स्तर में जाकर जिले के अधिकारियों में दिया नगर पालिका परिषद में देते रहते हैं लेकिन अभी तक उनकी समस्या का निराकरण नहीं किया गया उन्होंने कहा कि वह हार मानने वाले नहीं है और लगातार इस समस्या को हल करने के लिए अधिकारियों से गुहार लगाते रहेंगे बताते चलें कि एक और जहां उत्तर प्रदेश सरकार तमाम विकास के दावे करती है वही एक पूर्व सैनिक जिसने पूरा अपनी युवावस्था देश की सीमा की रक्षा के लिए लगा दिया उसको रास्ते से निकलने के लिए उसको सड़क बनवाने का काम नहीं किया जा रहा है यह एक पूर्व सैनिक की बड़ी भेजना है उसको बड़ा कष्ट है कि उनकी यह समस्या को कोई अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहा है।