कबाड़ी के गोदाम से चोरी के वाहनों के 8 इंजन बरामद

 कबाड़ी के गोदाम से चोरी के वाहनों के 8 इंजन बरामद



न्यूज।देहली गेट पुलिस ने वाहन चोरों के गिरोह को ट्रेस करते हुए मंगलवार शाम ब्रह्मपुरी के खत्ता रोड पर कबाड़ी के यहां दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया और 8 बाइक के इंजन बरामद किए। एक इंजन कार का भी बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया है कि यह गिरोह चोरी के वाहनों को यहां कटान करता है और इसके बाद इन्हें सप्लाई किया जाता है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। दूसरी ओर हल्का प्रभारी और बीट कांस्टेबल के खिलाफ भी जांच के लिए आला अधिकारियों ने कहा है।

देहली गेट इलाके से पिछले कुछ दिनों में बाइक चोरी हुई थी। इस मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी रही।

पुलिस ने पूर्व में कुछ वाहनों को जली कोठी से बरामद किया था और एक आरोपी को पकड़ा गया था। इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए 11 लोगों को आरोपी बनाया गया था। वहीं से पुलिस को सुराग मिला था कि वाहन चोर असलम का गिरोह इस समय ब्रह्मपुरी इलाके में एक्टिव है और वहां कटान किया जा रहा है। इसी सूचना पर पुलिस ने खत्ता रोड ब्रह्मपुरी पर दबिश दी और यहां एक कबाड़ी के गोदाम को घेर लिया। इसके बाद पुलिस टीम ने यहां पर छानबीन भी की। पुलिस ने इस जगह से आठ बाइक के इंजन बरामद किए हैं। एक कार का इंजन भी बताया गया है। सभी इंजन चोरी की गई बाइकों के हैं। गिरोह के चार सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। खुलासा हुआ कि वाहनों को चोरी करने के बाद यहां पर लाकर कटान किया जाता था। इसके बाद इंजन और बाकी सामान को बेच दिया जाता था। इस सामान की सप्लाई सोतीगंज समेत बाकी जगहों पर की जा रही है। इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने भी आरोपियों से पूछताछ की है। पुलिस इस मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा करेगी और मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

टिप्पणियाँ