नरैनी रोड बाँदा में विकास प्राधिकरण के नवीन कार्यालय भवन निर्माण के लिए किया गया भूमि पूजन व शिलान्यास

 नरैनी रोड बाँदा में विकास प्राधिकरण के नवीन कार्यालय भवन निर्माण के लिए किया गया भूमि पूजन व शिलान्यास 

 बाँदा।


विधिवत पूजा अर्चना कर फावड़े से खुदाई कर किया गया शिलान्यास    दिन शुक्रवार को बांदा विकास प्राधिकरण की दीन दयाल पुरम आवासीय योजना में बांदा विकास प्राधिकरण के नवीन कार्यालय भवन के

निर्माण हेतु भूमि पूजन/शिलान्यास श्री आरके0 पटेल सांसद, बांदा-चित्रकूट के कर कमलों द्वारा किया गया एवं वृक्षारोपण किया गया। उपरोक्त भूमि पूजन/शिलान्यास में

दिनेश कुमार सिंह, आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल/अध्यक्ष बांदा विकास प्राधिकरण,

आनन्द कुमार सिंह, जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष बांदा विकास प्राधिकरण बांदा,सुधीर कुमार

मुख्य विकास अधिकारी के0 सत्य नारायणा, पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम मण्डल,

अभिनन्दन पुलिस अधीक्षक, केशवनाथ नगर मजिस्ट्रेट बांदा,संजय अग्रवाल

प्रभारी वनाधिकारी,  बाबू सिंह सचिव बांदा विकास प्राधिकरण, आर०पी० द्विवेदी जिला अधिकारी बांदा आनंद कुमार सिंह

अधिशाषी अभियन्ता बांदा विकास प्राधिकरण एवं बांदा विकास प्राधिकरण के समस्त

अधिकारी/कर्मचारी उपस्थिति रहे। विशेष अतिथि रूप से रूप में प्रकाश द्विवेदी मा०

सदर विधायक, ब्रजेश प्रजापति मा0 विधायक तिन्दवारी उपस्थित रहे।

 प्राधिकरण भवन लगभग 4200 वर्गमीटर पर बनाया

जा रहा है। भवन तीन मंजिला बनाया जाना है। उपरोक्त भवन प्राधिकरण अपने निजी

स्रोतो से तैयार कर रहा है तथा 06 माह में निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा।

टिप्पणियाँ