न्याय के लिए भटक रही बिधवा महिला का आरोप दबंगों ने जबरन किया खेत में कब्ज़ा जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार

 न्याय के लिए भटक रही बिधवा   महिला का आरोप दबंगों ने जबरन किया खेत में कब्ज़ा  जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार



संवाददाता बाँदा ।विधवा महिला का आरोप है कि खेत जबरजस्ती जोतवा लिया और मौके पर गाली-गलौज कर रोड में गाड़ी से कुचलने की धमकी दे रहे हैं और जबरजस्ती खेत जोतवा दिया तथा नया निर्माण करके महिला की फसल जोतवा दी तथा इसके पहले बाकी जमीन पर गेहूँ, मसूर, चना, लाही में सूखी दवा डाल दिया,  महिला  का कहना है कि उसके दो छोटे-2 बच्चे हैं लगभग 40 हजार रू. का नुकसान परन्तु अब भुखमरी आ गयी अब क्या होगा? तथा कोई अधिकारी व कर्मचारी कोई भी नहीं सुना अगर अब नही होता तो दोनों बच्चों को और स्वयं किसी अधिकारी के सामने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह कर लेगी तथा फिर मेरा विरोधी अच्छे से मेरी पूरी खेती आराम से जोतने बोने में आराम पायेगा तथा महिला ने कहा को मेरे पति की मृत्यु दिनाक- 18.02.2019 को हुई थी। इसके पहले कभी

मेरे खेत में कब्जा नहीं रहा है मैं गरीब महिला मेरे साथ अन्याय रोका जाये और जो पिछले साल से नुकसान कर रहा है विरोधी अरहर की फसल जोतवाकर अपनी अरहर बो दिये तथा गुण्डागर्दी व धमकी के साथ विरोधी कृष्णानन्द पुत्र हरीकृष्ण ग्राम-धौसड़, थाना-तिन्दवारी,

 महिला ने मांग की है कि मेरे साथ न्याय किया जाए। ताकि मेरे दो छोटे-2 बच्चों का पालन कर सके।

टिप्पणियाँ