हथगाम आमापुर रोड स्थित चकिवा चौरहा में पी सी सी सदस्य जिला उपाध्यक्ष शिवाकांत तिवारी ने रोपे धान
हथगाम ब्लाक के चकीवा चौराहा में कांग्रेसी नेता शिवाकांत तिवारी ने तालाब में तब्दील हथगाम आमापुर् रोड स्थित चाकीवा चौराहा पर धान की बेड रोपी साथ रहे मौजूद रहे उदित अवस्थी,रिंकू शर्मा,गोलू शाहू,मोनू साहू,पवन साहू,पप्पू, अरविन्द,सुरेंद्र,देवी शंकर मोर्या,ओमप्रकाश द्विवेदी, कल्लू गौतम राजबली सविता,प्रमिल पांडेय,उमेश, बाऊवा,जसवंत,रामप्रकाश, जितेंद्र,महेंद्र,विक्रम,धर्मेंद्र,संजय,शिवम,आरिफ ,युवा नेता सुनील तिवारी सभी साथ धान कि नर्सरी रोपे
शिवाकांत तिवारी ने कहा
उत्तर प्रदेश की योगी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार का गड्ढा मुक्त का वादा और बयान आज धरातल में हवा हवाई दिखाई दे रहा है पूरी बीजेपी सरकार झूठ और जुमलेबाजी के ऊपर टिकी हुई है उत्तर प्रदेश को नंबर एक का प्रदेश बताने वाली झूठी और योगी जी सरकार ने पूरे साढे 4 साल सिर्फ जुमलेबाजी और अपने प्रचार प्रसार में निकाल दिए आज भी पूरा उत्तर प्रदेश हिंदुस्तान के पिछड़े राज्यों में शुमार है फिर भी इन झूठे लोगों को उत्तर प्रदेश नंबर 1 प्रदेश दिखाई दे रहा है अर्थव्यवस्था शिक्षा व्यवस्था कानून व्यवस्था रोजगार सब कुछ समाप्त हो चुका है। उत्तर प्रदेश की जनता इनके कारनामों को जान चुकी है और 2022 के चुनाव में इस छुट्टी निक्कमी सरकार को सत्ता से निकल कर सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है