यूपी:योगी सरकार का बड़ा तोहफा,जल्द सीएचसी-पीएचसी में लगेंगे हेल्थ एटीएम

 यूपी:योगी सरकार का बड़ा तोहफा,जल्द सीएचसी-पीएचसी में लगेंगे हेल्थ एटीएम



न्यूज़।उत्तर प्रदेश में हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र हेल्थ एटीएम की सुविधा से लैस होगा। लोग इन मशीनों के जरिये खुद अपने स्वास्थ्य की जांच कर सकेंगे। ब्लड प्रेशर, पल्स रेट, टेंप्रेचर और आक्सीजन के साथ शरीर से जुड़ी तमाम चीजों की जांच मुफ्त में हो सकेगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवारको टीम 9 की बैठक में सभी सीएचसी और पीएचसी परहेल्थएटीएम की सुविधा देने के निर्देश दिए हैं। सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व सामुदायिक स्वाथ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम की सुविधा देगी। इसमें अत्याधुनिक मशीनों से लोग बॉडी मास इंडेक्स, ब्लड प्रेशर, मेटाबॉलिक ऐज, बॉडी फैट, हाईड्रेशन, पल्स रेट सहित कई पैरामीटरकी जांच की सुविधा होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएचसी, पीएचसी स्तर पर 'हेल्थ एटीएम' उपलब्ध कराने की विभिन्न औद्योगिक समूहोंने इच्छा जताई है। ऐसे सभी लोगों से संपर्क कर सहयोग प्राप्त किया जाए। हेल्थ एटीएम मशीनों को एटीएम की तर्ज पर सार्वजनिक स्थानों पर लगाया जाएगा। हेल्थ एटीएम की देखरेख और बेहतर संचालन के लिए तकनीशियनों की तैनाती की जाएगी। प्रशिक्षण के बाद तकनीशियनों को तैनात किया जाएगा। राज्य सरकार इस योजना के जरिये जहां एक तरफ बेहतर स्वास्थ्य पर काम कर रही हैं वहीं दूसरी ओर तकनीशियनों की तैनाती से रोजगार की एक नई राह भी खोलने जा रही है। वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर 14567 जारी किया गया है।

टिप्पणियाँ