बारिश ना होने के कारण पूरे बुंदेलखंड को सूखा घोषित करने की मांग

 बारिश ना होने के कारण पूरे बुंदेलखंड को सूखा घोषित करने की मांग



संवाददाता बाँदा।बुंदेलखंड सहित जनपद बांदा में बारिश ना होने के कारण तिंदवारी विधायक  द्वारा बुंदेलखंड क्षेत्र को सूखा घोषित करने की मांग हर बार की तरह इस बार भी किसानों एवं मजदूरों की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझकर कार्य करने वाले ,तिंदवारी बाँदा विधानसभा के  विधायक ब्रजेश कुमार प्रजापति  के द्वारा वर्षा न होने के कारण विधानसभा तिंदवारी बाँदा के साथ-साथ समस्त बाँदा जनपद के किसानों सहित समूचे बुंदेलखंड के किसानों की पीड़ा को समझते हुए एक बार फिर सराहनीय कदम उठाया गया है

विधायक  ने उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज  को पत्र भेजकर पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र को सूखा घोषित करने की मांग की है विधायक द्वारा किसानों के हित मे सराहनीय कदम उठाया गया है जिससे समस्त जनपदवासियों एवं समूचे बुंदेलखंड क्षेत्र के किसानों के मध्य खुशी की लहर दौड़ गयी तिंदवारी विधायक बृजेश कुमार प्रजापति द्वारा किसानों के हित में अच्छा कदम।

टिप्पणियाँ