मिशन रोजगार के तहत युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक विभाग दल में नियुक्ति पत्र वितरित
फतेहपुर।मिशन रोजगार के तहत निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयन /चयनित। "युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग में क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विभाग दल 508 अधिकारियों तथा 26 व्यायाम प्रशिक्षक को मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ से नियुक्ति पत्र वितरित किये ।
इस क्रम में जनपद फतेहपुर के कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह, कारागार लोक सेवा प्रबंधन राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी, विधायक बिन्दकी करण सिंह पटेल, जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे, मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने संयुक्त रुप से 05 क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारियो(उदयभान, भास्कर सिंह, सतीश कुमार, देवासिका एवं किरन वर्मा )को नियुक्ति पत्र वितरित किये और सौरभ आर्या, आदित्य कुमार को मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र दिए गए ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विभाग दल 508 अधिकारियों तथा 26 व्यायाम प्रशिक्षको को चयन के उपरांत नियुक्ति पत्र दिए गए । प्रदेश के जनपदों में जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी द्वारा नियुक्ति पत्र दिए गए । उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए विकास दल विभाग की अहम भूमिका होती है जिसमे पीआरडी को समान दिवसों व विभिन्न पर्वो में नागरिकों की सुविधा के लिए तैनात किए जाते है । हर व्यक्ति की अपनी क्षमता है परंतु इनको मार्गदर्शन देना होगा । सरकार ने 04 वर्ष में विभाग में सुधार करने का प्रयास किया है । 5500 युवा मंगल दल महिला/पुरूष का गठन किया गया है । प्रदेश में ग्राम पंचायत बोर्डो का गठन किया गया है पूरे प्रदेश में दिनाँक 20.07.2021 को नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुखों का शपथ समारोह होगा । उन्होंने कहा कि चयन की प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ हुई है और युवाओं को चयनित करके गांवों में भेजा जा रहा है के द्वारा खेलकूद व रचनात्मक कार्यो को बढ़ावा देंगे । कोरोना महामारी के दृष्टिगत बड़ा कार्यक्रम न करके वर्चुअल सम्पन्न किया गया है । निवेश 01 करोड़ 61 लाख क्षमता के अनुसार किया गया है 60 लाख स्वरोजगार दिए गए है । उन्होंने कहा कि युवा कल्याण विभाग गांव में रहने वाले खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे । युवा मंगल दल द्वारा कार्य किये जा रहे है प्रत्येक राजस्व ग्राम तक पहुचाने का कार्य किया जा रहा है, के अलावा स्वच्छता, रोजगार से जोड़ा जाए तभी ग्रामीण स्वराज्य की कल्पना साकार होगी । उन्होंने कहा कि केन्द्र/प्रदेश सरकार की योजनाएं चल रही है उन्हें समाज के अंतिम पायदान में खड़े आखरी व्यक्ति तक पहुचाये तभी पं0 दीनदयाल उपाध्याय का सपना साकार होगा होगा और प्रदेश आत्म निर्भर हो सकेगा । इस अवसर पर युवा कल्याण अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी उपस्थित रहे ।