जीना ढहा, अधेड़ की दबकर मौत

 जीना ढहा, अधेड़ की दबकर मौत



फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के राधा नगर ग्लोबर स्कूल के समीप बीती रात जीना ढ़ह जाने से मलवे में दबकर एक लगभग 52 वर्षीय अधेड़ की मौके पर मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार बांदा जनपद के थाना चिल्ला गांव शादीमदनपुर निवासी स्व0 बिन्नी का पुत्र रामशिरोमणि जो बचपन से अपने रिश्तेदार रामसिंह निवासी लोहारन गढ़वा थाना गाजीपुर में रहता था। बताते है कि मृतक की एक भतीजी विजया जो शहर के राधा नगर ग्लोबल के समीप रहती है दो दिन पूर्व वह अपने भतीजी के यहां आया था और रात खाना खने के बाद जीने के नीचे सो रहा था दो दिन से लगातार हो रही घनघोर बारिश के चलते अर्द्धरात्रि जीना ढ़ह गया जिसके मलवे के नीचे रामशिरोमणि दब गया। जानकारी होने पर भतीजी और आसपास के लोगों ने मलवा हटाया तब तक देर हो चुकी थी और मौके पर ही अधेड़ की मौत हो गयी। वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।

टिप्पणियाँ