पाल सामुदायिक उत्थान समिति की ब्लाक इस्तरीय संगठनात्मक बैठक हुई सम्पन्न


पाल सामुदायिक उत्थान समिति की ब्लाक इस्तरीय संगठनात्मक बैठक हुई सम्पन्न


फतेहपुर/ आज दिनांक 18 जुलाई 2021 को पाल सामुदायिक उत्थान समिति की ब्लाक इस्तरीय संगठनात्मक बैठक बिंदकी तहसील में मलवां ब्लाक की बैठक गूँझी ग्राम में हुई,जिसकी अध्यक्षता समिति के जिला वरि. उपाध्यक्ष अखिलेश पाल ने की। 

  सदर तहसील मे हसवा ब्लाक की बैठक टीकर सरांय ग्राम मे हुई जिसकी अध्यक्षता समिति के जिला उपाध्यक्ष मा.रामबाबू पाल ने की। 

  सभी बैठकों का आयोजन तहसील कमेटियों के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। 

अध्यक्षता करने वालों ने कहा कि हम लोग संगठित होकर ही अपनी शैक्षणिक, आर्थिक एवं राजनीतिक भागीदारी हासिल कर सकते हैं । इस लिए संगठन से जुड़ने के लिए लोगों को प्रेरित किया,एवं उपस्थिति लोगो मे से ब्लाक कमेटियों का गठन किया गया। बैठकों मे दिनेश पाल, श्रीकांत पाल,देशराज पाल, सूरजभान पाल उमेश पाल ,हरिओम पाल ,रोशन लाल पाल, डॉ राजेश पाल, समरजीत पाल, जंग बहादुर पाल, श्याम लाल पाल, सीताराम पाल, जयकुमार पाल,महेश पाल,सुनील पाल,गंगासागर पाल, गंगाराम पाल,विनय पाल, सहित सैकड़ों क्षेत्रीय लोग उपस्थिति रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र