मानसून सत्र में संसद में बुन्देलखण्ड राज्य मुद्दा उठाए जाने की मांग को लेकर केन्द्रीय मंत्री को बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति ने दिया ज्ञापन

 मानसून सत्र में संसद में बुन्देलखण्ड राज्य मुद्दा उठाए जाने की मांग को लेकर केन्द्रीय मंत्री को बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति ने दिया ज्ञापन 




फतेहपुर।खागा नगर पंचायत खागा ठा दरियाव सिंह सभागार में साध्वी निरंजन ज्योति केन्द्रीय राज्य मंत्री खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा उपभोक्ता मामला मंत्रालय भारत सरकार को बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में मानसून सत्र में बुन्देलखण्ड राज्य मुद्दा  उठाने की मांग को लेकर ज्ञापन देकर मांग किया  कि  19 जुलाई से शुरू हो रहे संसद सत्र में आप बुंदेलखंड की बदहाली और शोषण से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अवगत कराएं एवं बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग को संसद में सशक्त आवाज प्रदान करें। पिछले हफ्ते चित्रकूट में आयोजित राष्ट्रीय स्वयं सेवक के महाधिवेशन में जिस तरह से बुंदेलखंड राज्य का मुद्दा उठा, उससे हम बुंदेले खासे उत्साहित हैं और हमें उम्मीद की किरण दिखने लगी है। चित्रकूट में अलग राज्य का मुद्दा मुखर करने में जो प्रशंसनीय भूमिका जगद्गुरु स्वामी राम भद्राचार्य जी ने निभाई, हम चाहते हैं कि वही भूमिका संसद के मानसून सत्र में आप निभाएं। हमीरपुर के सांसद पुष्पेन्द्रसिंह चंदेल कई बार लोकसभा में बुंदेलखंड राज्य का मुद्दा उठा चुके हैं लेकिन उनका साथ बुंदेलखंड के बाकी सांसदों ने नहीं दिया इसलिए उचित दबाव नहीं बन पाया। अब आप बुंदेलखंड की आवाज को उठाइए। दीदी जिस तरह सरकारें आर्थिक लाभ के लिए ऐतिहासिक, सांस्कृतिक धरोहरों को मिटाकर बुंदेलखंड को खनन हब बनाने में जुटी हुई हैं, उससे हम आने वाली पीढ़ी को क्या जबाव देंगे। बुंदेलखंड की अस्मिता, स्वाभिमान, भाषा, संस्कृति और संपदा बचाने के लिए बुंदेलखंड राज्य निर्माण बहुत जरूरी है। इस वक्त उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश व केन्द्र तीनों जगह भाजपा की सरकार है। बुंदेलखंड राज्य निर्माण के लिए इससे अच्छा मौका फिर नहीं मिलेगा। इस मौके को बर्बाद मत जाने दीजिए। 

इस अवसर पर खागा विधायक कृष्णा पासवान , समिति के अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय , नगर पंचायत अध्यक्ष गीता सिंह , व्यापार मंडल अध्यक्ष , शिवचंद्र शुक्ला , जिला पंचायत सदस्य  हिमांशु त्रिपाठी , ब्लॉक प्रमुख आदित्य त्रिवेदी ,  विमलेश पांडेय, धीरज मोदनवाल , अजय गोस्वामी , देव त्रिपाठी , राहुल गुप्ता , अनुपम शुक्ला , मनोज द्विवेदी , अजय मिश्रा , पंकज पाल , शुभम ठाकुर , दुर्गा शंकर गुप्ता , धर्मेन्द्र सिंह , राकेश सिंह  आदि प्रमुख रूप से रहे l

टिप्पणियाँ