उधारी मांगने पर मैरिज संचालक दे रहा है धमकी

 उधारी मांगने पर मैरिज  संचालक दे रहा है धमकी



फतेहपुर सदर कोतवाली क्षेत्र में उधारी का पैसा मांगने पर मैरिज हाल संचालक ने अभद्रता करते हुए मारने पीटने की धमकी दी है उधर भुक्तभोगी ने बाकरगंज चौकी में तहरीर दी है जानकारी के अनुसार शहर क्षेत्र के खेलदार मोहल्ला निवासी स्वर्गीय मेड़ीलाल का पुत्र गंगाचरण जिसकी पक्के तालाब में इलेक्ट्रिक की दुकान है बताते हैं कि मनु मैरेज हाल संचालक सुनील द्विवेदी ने 2 साल पहले पानी वाली मोटर व पंखे में आर्मेचर भरवाया था जिसका पैसा 15 सौ रुपए होता है लगातार पैसा मांगने पर मैरेज संचालक आनाकानी करता रहा बार-बार पैसा मांगने पर मैरेज संचालक उसे मारने पीटने की धमकी देता रहा और कहता कि हम तुमको पैसा नहीं देंगे जिससे जो कहना है कह दो जोगी ने बताया कि कसेरवा निवासी मुन्ना द्वारा मोटर व पंखे में आर्मेचर डाला गया था वही रहने वाले नीलू पटेल महेश साहू ओम प्रकाश जिन के समक्ष पैसे की बात हुई थी उसके बाद से वह पैसा देने में आनाकानी कर रहा है उधर भुक्तभोगी ने बाकरगंज चौकी में तहरीर दी है ।

टिप्पणियाँ