गौशाला में वृक्षारोपण के अंतर्गत डीएम ने रोपित किया व नेपियर घास लगाने के लिए दिए आवश्यक निर्देश

 गौशाला में वृक्षारोपण के अंतर्गत डीएम ने रोपित किया व नेपियर घास लगाने के लिए दिए आवश्यक निर्देश



तीन बीघा क्षेत्रफल में 4700 गांठों की बोवाई से गोंवंशो को मिलेगा निरंतर हरा चारा 


गैर जनपद से आई 51000 गाठों की बुवाई से गौशालाओं में तैयार होगा हरा चारा


फतेहपुर। मलवाँ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत रावतपुर शीतला माता गौशाला  औंग में गोवंशों के बेहतर स्वास्थ्य व पूरे वर्ष हरे चारे , गोवंशों के बेहतर स्वास्थ्य को देखते हुए जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के साथ मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने गौशाला पहुंचकर वृक्षारोपण के अंतर्गत नेपियर घास रोपित कर गौशाला का निरीक्षण कर देखी व्यवस्था

निरीक्षण के दौरान ग्राम विकास अधिकारी राघवेंद्र सिंह पर गोपालक,हरे चारे की व्यवस्था, हरे चारे का रख रखाव, गोवंशों के पेयजल, गौशाला की कुल संख्या,चिन्हित  नेपियर घास   का स्थान संबंधी ली जानकारी

सचिव राघवेंद्र ने बताया कि कार्यरत गोपालकों की कुल संख्या  आठ, पंद्रह बीघा से अधिक हरे चारे की समुचित व्यवस्था,चिन्हित तीन  बीघा  नेपियर घास रोपित करने की व्यवस्था की गई है। 

जिलाधिकारी  नें गौशाला परिसर में कदम का पेड़ रोपित कर  गोपालकों से कार्य संबंधी जानकारी ले कुशल क्षेम पूछा।

मौजूद पत्रकारों से वार्ता के दौरान कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि समूचे जनपद में गैर जनपद से मंगवाई गई नेपियर घास को चिन्हित स्थानों पर 51000 गांठे बोई जाएंगी जिससे साल भर गोवंशों  को निरंतर हरा चारा दिया जा सके। इसी क्रम में नेपियर घास की बोवाई की गई है। चिन्हित स्थान में 4700 गांठों के माध्यम से हरा चारा तैयार किया जाएगा। जो गोवंशों की सेहत के लिए बेहद लाभकारी होगा।

इस मौके पर प्रमुख रूप से खंड विकास अधिकारी मलवाँ  प्रतिमा वर्मा, पशु चिकित्साधिकारी मलवाँ, ग्राम प्रधान सूर्य प्रकाश यादव, प्रधान प्रतिनिधि धीरेन्द्र सिंह, सहित गौशाला कर्मचारी रहे मौजूद।

टिप्पणियाँ