जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ जिला भू-गर्भ जल प्रबंधन परिषद की बैठक संपन्न

 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ जिला भू-गर्भ जल प्रबंधन परिषद की बैठक संपन्न



फतेहपुर।कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में ज़िलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दूबे  की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ जिला भू-गर्भ जल प्रबंधन परिषद की  बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि औद्योगिक के क्षेत्र में बोरिंग के लिए अनापत्ति प्रमाण प्रत्र लें।  जिन नलकूप का रजिस्ट्रेशन नही है, का रजिस्ट्रेशन कराये। भविष्य में बिना रजिस्ट्रेशन पाये जाने पर शासनादेश में निहित प्राविधान तहत कार्यवाही की जायेगी। जल संरक्षण के क्षेत्र में टीम भावना से कार्य करे और जनमानस को जल संक्षरण के लिए जागरूक  किया जाय।  क्योंकि जल ही जीवन है। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम, सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ