मानसिक तनाव के चलते वृद्ध ने फांसी लगाकर दी जान
फतेहपुर। मलवा थाना क्षेत्र के ग्राम अमौरा में बीती रात 60 वर्षीय वृद्ध ने घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार गांव अमौरा निवासी स्वर्गीय सत्यनारायण सिंह का पुत्र शिवमंगल ने बीती रात घर के अंदर धन्नी में रस्सी का फंदा डाल फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो फांसी पर लटका शो देख घर में कोहराम मच गया वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया वही पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के परिजनों के अनुसार एक माह पूर्व मृतक का पुत्र अनुराग की मौत हो गई थी तब से वह मानसिक तनाव में रहता था इसी कारण उसने घटना को अंजाम दिया।