जनता को गुमराह कर रही भाजपा सरकार

जनता को गुमराह कर रही भाजपा सरकार



वर्ष 2022 में समाजवादी का लहराएगा परचम: विशंभर निषाद


फतेहपुर। बहुआ नगर पंचायत के एक मैरिज हाल में आज समाजवादी पार्टी के राज सभा सांसद विशंभर निषाद व समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विपिन सिंह यादव ने आज एक बैठक आहूत करते हुए सैकड़ों की संख्या में अन्य दल के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा वहीं राज्यसभा सांसद ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सपा सरकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा चलाई जा रही योजनाएं आज भी जमीनी स्तर पर दिखाई देती है और भाजपा सरकार ने मात्र समाजवादी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को परिवर्तित कर शिलान्यास करने का काम किया है उन्होंने बताया कि किसानों के प्रति भाजपा किसानों की जमीन को हड़पना चाहती है और कंपनियों के माध्यम से एग्रीमेंट कराकर किसानों को रोड पर लाना चाहती है वहीं उन्होंने 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने की बात कही उन्होंने कहा कि जनता भाजपा सरकार से पूरी तरीके त्रस्त हो चुकी है भाजपा सरकार में दबंगई और गुंडागर्दी के अलावा कोई काम नहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी दबंगई के बल पर उन्होंने त्रिस्तरीय चुनाव में अपने कैंडिडेट को जिताने का काम किया है वही लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष आजम खान ने बताया कि ब्लाक प्रमुख के चुनाव में द्रोपदी का चीर हरण जैसी घटनाएं घटित की गई है और उस समय भी हसनापुर मौन धारण किए हुए था और आज भी भाजपा सरकार के नेता मौन धारण किए हुए वहीं उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जनता के हित के लिए थे जिसमें कुछ योजनाओं को वर्तमान समय की योगी सरकार ने बंद करें जनता को लाभ देने के बजाय उनसे लाभ छीनने का काम किया वही इस मौके पर भोला यादव दयालु गुप्ता सुरेंद्र यादव प्रधान पंकज यादव जेडी कुशवाहा सुहेल अहमद अकीफ कुरैशी समेत बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ